भोजपुरिया परिवार(यू.ए. ई.)
भारत से दूर संयुक्त अरब अमीरात में भोजपुरी भाषी लोगों का एक ऎसा समूह जो सभी भोजपुरिया भाषी लोगों को आपस में जोड़ता है, और समय- समय पर भारतीय सांस्कृतिक कार्यक्रम व लोक पर्व का संपादन कर विविधता में एकता का संदेश देता है |
जय हिंद..जय भोजपुरी..
व्यवस्थापक
✍️भोजपुरिया परिवार
सामाजिक कार्यक्षेत्र
भोजपुरिया परिवार यूएई ने करोना के वैश्विक महामारी काल में 182 भारतीयों को एक चार्टर प्लेन दुबई से लखनऊ घर वापसी कराया ।
यह हवाई यात्रा ( घर वापसी) किसी और ने नहीं भोजपुरिया परिवार ने निस्वार्थ भाव से किया था ।
समयानुकूल अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट की व्यवस्था ना होने के कारण लाखों की संख्या में भारतीय दुबई में फंसे हुए थे। फ्लाइटों का गमन यात्रियों के संख्या के अनुकूल नहीं था, उस समय भोजपुरिया परिवार द्वारा लिया गया यह निर्णय बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ । जिसके जरिए सैकड़ो की संख्या में उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासी मजदूर अपने वतन वापस जा सके।
इसी तरह से भोजपुरिया परिवार ने भारतीय दूतावास के साथ मिलकर कुछ अन्य हवाई जहाजों द्वारा हजारों की संख्या में भारतीयों का सकुशल घर वापसी कराया।
सांस्कृतिक कार्यक्षेत्र
सांस्कृतिक क्षेत्र की ओर देखते हैं तो भोजपुरिया परिवार अग्रणी पंक्ति में दिखाई देता है।
भोजपुरिया परिवार द्वारा समय-समय पर भारतीय पर्व त्योहारों को दुबई की मरूभूमि पर बहुत ही सुंदर तरीके से संपादित किया जाता है चाहे वो होली हो, दीपावली हो, नवरात्रि हो या पूर्वांचल में मशहूर छठ व्रत का त्यौहार ही क्यों ना हो, इन सभी लोक पर्वों को मनाने का परिवार को महारत हासिल है।
Lesson in Progress
Learning English
शैक्षणिक कार्यक्षेत्र
भोजपुरिया परिवार यूएई “शैक्षणिक कार्यक्षेत्र” के माध्यम से समय-समय पर विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक कार्यों का आयोजन करता रहता है ।
जिसमें मुख्य रूप निम्नलिखित हैं:-
1- कार्यस्थल पर सुरक्षित कार्यशैली पर गोष्ठी ।
2- बच्चों में धार्मिक व सांस्कृतिक विषय पर गोष्ठी व प्रतियोगितात्मक आयोजन।
3-व्यवसायिक प्रशिक्षण
4-भारतीय दूतावास व संयुक्त अरब अमीरात द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों पर गोष्ठी व जागरुकता।
5- रोजगारपरक सुझाव व गोष्ठी ।
संगठनात्मक कार्यक्षेत्र
भोजपुरिया परिवार यूएई संगठनात्मक कार्यक्षेत्र के माध्यम से अमीरात में निवास करने वाले भोजपुरिया भाषी प्रवासी भाई-बहनों को संगठित कर एक पटल पर लाने का प्रयास करता रहता है।